आज हम आपके लिए १५ प्रेरणात्मक शायरी preranaatmak shayari लाएं है जोकि आपको ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए बहुत काम आएगी। यहां प्रेरणात्मक शायरी preranaatmak shayari आपको हमेशा मोटिवेट करती है जिससे मुश्किलों का सामना करने में सहायता देती है | तो फिर सुरुअत एक प्रेरणात्मक कविता preranaatmak kavita से करते हैं जिसको दुष्यंत कुमार ने लिखा है
हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए
दुष्यंत कुमार
हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए
आज ये दीवार पर्दों की तरह हिलने लगी
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए
हर सड़क पर हर गली में हर नगर हर गाँव में
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए
सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मिरा मक़्सद नहीं
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए
टॉप १५ प्रेरणात्मक शायरी preranaatmak shayari /इमेज के साथ प्रेरणात्मक शायरी
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
जिगर मुरादाबादी
फिर इस के ब'अद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर
निदा फ़ाज़ली
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है
अल्लामा इक़बाल
अगर आसानियाँ हों ज़िंदगी दुश्वार हो जाए
असग़र गोंडवी
तू इस आँचल से इक परचम बना लेती तो अच्छा था
असरार-उल-हक़ मजाज़
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया
मजरूह सुल्तानपुरी
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं
माहिर-उल क़ादरी
अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है
एजाज़ रहमानी
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है
अख़्तर शीरानी
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
नफ़स अम्बालवी
मैं ने उस हाल में जीने की क़सम खाई है
अमीर क़ज़लबाश
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है
बिस्मिल अज़ीमाबादी
वो और थे जो हार गए आसमान से
फ़हीम जोगापुरी
वो और थे जो हार गए आसमान से
फ़हीम जोगापुरी
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
إرسال تعليق