टॉप १० मायूसी शायरी mayoos shayari/इमेज के साथ मायूसी शायरी

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

मायूस आमतौर पर मानवीय कमजोरी का संकेत माना जाता है। कई बार, जीवन हमें मायूसओं से छुटकारा पाने का मौका नहीं देता है। इसके बावजूद, जीवन आगे बढ़ता है और व्यक्ति मायूसओं के साथ जीना सीखता है। दिलचस्प बात यह है कि यह केवल मायूस है जो कभी-कभी इंसानों को इसके खिलाफ युद्ध छेड़ने और विजयी होने के लिए प्रेरित करती है। ये छंद जीवन में सफलता और असफलता के विभिन्न पहलुओं की सराहना करते है/शायरी मायूस इन हिंदी, मायूस शायरी इमेज शायरी, मायूसी शेरो शायरी, मेरी उदासी सैड शायरी, मायूस दो लाइन शायरी, मायूस स्टेटस इन हिंदी, दिल फेंक शायरी


टॉप १० मायूसी शायरी  mayoos shayari / इमेज के साथ मायूसी शायरी


इस डूबते सूरज से तो उम्मीद ही क्या थी
हँस हँस के सितारों ने भी दिल तोड़ दिया है

महेश चंद्र नक़्श



कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें
उदास होने का कोई सबब नहीं होता

बशीर बद्र


47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया

साहिर लुधियानवी



किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में
मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं

अख़्तर सईद ख़ान



कोई तो ऐसा घर होता जहाँ से प्यार मिल जाता
वही बेगाने चेहरे हैं जहाँ जाएँ जिधर जाएँ

साहिर लुधियानवी


47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला

बशीर बद्र



तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ

साहिर लुधियानवी



मिरे दिल के अकेले घर में 'राहत'
उदासी जाने कब से रह रही है

हुमैरा राहत


47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

हम ग़म-ज़दा हैं लाएँ कहाँ से ख़ुशी के गीत
देंगे वही जो पाएँगे इस ज़िंदगी से हम

साहिर लुधियानवी



हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं
दिल हमेशा उदास रहता है

बशीर बद्र



दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ये  टॉप १० मायूसी शायरी mayoos shayari/इमेज के साथ मायूसी शायरी  आपको जरूर अच्छा लगा होगा!

Please अपने comments के through बताएं कि टॉप १० मायूसी शायरी mayoos shayari/इमेज के साथ मायूसी शायरी आपको कैसा लगा.


दोस्तों! आप इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले. और Facebook, Google + पर भी ज़रूर से ज़रूर Share और Like करे. धन्यवाद ।


Post a Comment

أحدث أقدم