Mirza Ghalib मिर्ज़ा ग़ालिब उर्दू के महान शायर हैं, जिनकी नाम हर किसी ने सुन रखा होगा।आज हम आपको मिर्ज़ा ग़ालिब के कुछ चुनिंदा एवं मशहूर शायरों से आपको वाक़िफ करवाएंगे। आज का टॉपिक है टॉप १० मिर्ज़ा ग़ालिब Mirza Ghalib in Hindi/इमेज के साथ मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी।अपने शेरों से युवाओं को प्रेरित करने वाले महान मिर्ज़ा ग़ालिब का जन्म 27 दिसंबर, 1797 में आगरा के कला महल में हुआ था। ग़ालिब मुगलकाल के आखिरी महान कवि और शायर थे। मिर्ज़ा ग़ालिब के शेर भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभार में मशहूर हैं आगरा, दिल्ली और कलकत्ता में अपनी ज़िन्दगी गुजारने वाले ग़ालिब को मुख्यतः उनकी उर्दू ग़ज़लों को लिए याद किया जाता है। उन्होने अपने बारे में स्वयं लिखा था कि :}
हैं और भी दुनिया में सुख़न-वर (कवि)बहुत अच्छे कहते हैं कि 'ग़ालिब' का है अंदाज़-ए-बयाँ और
टॉप १० मिर्ज़ा ग़ालिब Mirza Ghalib in Hindi/इमेज के साथ मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
हैं और भी दुनिया में सुख़न-वर (कवि)बहुत अच्छे
कहते हैं कि 'ग़ालिब' का है अंदाज़-ए-बयाँ और
मिर्ज़ा ग़ालिब
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकलेमिर्ज़ा ग़ालिब
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर(माशूका)पे दम निकले
मिर्ज़ा ग़ालिब
ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार(प्रेमी से मिलना)होता
अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता
मिर्ज़ा ग़ालिब
हुई मुद्दत कि 'ग़ालिब' मर गया पर याद आता है
वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होता
मिर्ज़ा ग़ालिब
काबा किस मुँह से जाओगे 'ग़ालिब'
शर्म तुम को मगर नहीं आती
मिर्ज़ा ग़ालिब
ग़ालिब को भारत और पाकिस्तान में एक महत्वपूर्ण कवि के रूप में जाना जाता है। उन्हे दबीर-उल-मुल्क और नज़्म-उद-दौला का खिताब मिला। तो अब एक मशहूर ग़ज़ल आपके सामने पेश करते जिसका नाम है:} आह को चाहिए इक उम्र असर होने तक
आह को चाहिए इक उम्र असर होने तक
कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होने तक।
आशिक़ी सब्र-तलब और तमन्ना बेताब
दिल का क्या रंग करूँ ख़ून-ए-जिगर होने तक।
हम ने माना कि तग़ाफुल न करोगे लेकिन
ख़ाक हो जाएँगे हम तुमको ख़बर होने तक।
ग़म-ए-हस्ती का ‘असद’ किस से हो जुज़ मर्ग इलाज
शमा हर रंग में जलती है सहर होने तक।
—
सब्र-तलब = इच्छा / आवश्यकता धैर्य
तग़ाफुल =ध्यान न दें / उपेक्षा
जुज़ = के अलावा / अन्य
मर्ग = मौत
शमा = मोमबत्ती
सहर = सुबह
ग़ालिब की शायरी,ग़ालिब शायरी,ग़ालिब की शायरी हिंदी में,मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी,शायरी हिंदी,mirza galib ki shayari,galib ki shayari hindi
إرسال تعليق