तो लीजिए आप के लिए जाँ निसार अख़्तर Jan Nisar Akhtar की एक मशहूर ग़ज़ल ghazal जिसका नाम है
आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो
जाँ निसार अख़्तर ग़ज़ल Jan Nisar Akhtar ghazal
आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो साया कोई लहराए तो लगता है कि तुम हो
जब शाख़ कोई हाथ लगाते ही चमन में शरमाए लचक जाए तो लगता है कि तुम हो
संदल से महकती हुई पुर-कैफ़ हवा का झोंका कोई टकराए तो लगता है कि तुम हो
ओढ़े हुए तारों की चमकती हुई चादर नद्दी कोई बल खाए तो लगता है कि तुम हो
जब रात गए कोई किरन मेरे बराबर चुप-चाप सी सो जाए तो लगता है कि तुम हो
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ये [टॉप] १० जाँ निसार अख़्तर Jan Nisar Akhtar की शायरी /इमेज के साथ शायरी shayari आपको जरूर अच्छा लगी होगा!
Please अपने comments के through बताएं कि [टॉप] १० जाँ निसार अख़्तर Jan Nisar Akhtar की शायरी /इमेज के साथ शायरी shayari आपको कैसा लगी .
दोस्तों! आप इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले. और Facebook पर भी ज़रूर से ज़रूर Share और Like करे. धन्यवाद ।
एक टिप्पणी भेजें