मायूस आमतौर पर मानवीय कमजोरी का संकेत माना जाता है। कई बार, जीवन हमें मायूसओं से छुटकारा पाने का मौका नहीं देता है। इसके बावजूद, जीवन आगे बढ़ता है और व्यक्ति मायूसओं के साथ जीना सीखता है। दिलचस्प बात यह है कि यह केवल मायूस है जो कभी-कभी इंसानों को इसके खिलाफ युद्ध छेड़ने और विजयी होने के लिए प्रेरित करती है। ये छंद जीवन में सफलता और असफलता के विभिन्न पहलुओं की सराहना करते है/शायरी मायूस इन हिंदी, मायूस शायरी इमेज शायरी, मायूसी शेरो शायरी, मेरी उदासी सैड शायरी, मायूस दो लाइन शायरी, मायूस स्टेटस इन हिंदी, दिल फेंक शायरी
टॉप १० मायूसी शायरी mayoos shayari / इमेज के साथ मायूसी शायरी
हँस हँस के सितारों ने भी दिल तोड़ दिया है
महेश चंद्र नक़्श
कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें
उदास होने का कोई सबब नहीं होता
बशीर बद्र
कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया
साहिर लुधियानवी
किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में
मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं
अख़्तर सईद ख़ान
कोई तो ऐसा घर होता जहाँ से प्यार मिल जाता
वही बेगाने चेहरे हैं जहाँ जाएँ जिधर जाएँ
साहिर लुधियानवी
ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला
बशीर बद्र
तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ
साहिर लुधियानवी
मिरे दिल के अकेले घर में 'राहत'
उदासी जाने कब से रह रही है
हुमैरा राहत
हम ग़म-ज़दा हैं लाएँ कहाँ से ख़ुशी के गीत
देंगे वही जो पाएँगे इस ज़िंदगी से हम
साहिर लुधियानवी
हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं
दिल हमेशा उदास रहता है
एक टिप्पणी भेजें