टॉप १० फ़िराक़ गोरखपुरी की मशहूर शायरी Famous Shayari of Firak Gorakhpuri / इमेज के साथ रघुपति सहाय फिराक शायरी




47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

आज हम फिराक गोरखपुरी की शायरी से आप सभी को वाकिफ करेगे । उस से पहले फ़िराक़ गोरखपुरी जीवन - परिचय : फिराक गोरखपुरी का मूल नाम रघुपति सहाय फिराक है। जन्म : सन् 28 अगस्त 1896 गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश )। शिक्षाः रामकृष्ण की कहानियों से शुरुआत , बाद की शिक्षा अरबी फारसी और अंग्रेजी में।1977 में डिप्टी कलैक्टर के पद पर चयनित , पर स्वराज्य आंदोलन के लिए 1918 में पद - त्याग । 1920 में स्वाधीनता आदोलन में हिस्सेदारी के कारण डेढ़ वर्ष की जेल । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में अध्यापक रहे । इनका निधन सन् 1983 में हुआ । उर्दू शायरी का सबसे बड़ा हिस्सा रुमानियत , रहस्य और शास्त्रीयता से बँधा रहा है । नजीर अकबराबादी हाली जैसे जिन कुछ शायरों ने इस रिवायत को तोड़ा है , उनमें एक प्रमुख नाम फिराक गोरखपुरी का है । फिराक ने परंपरागत भावबोध और शब्द भंडार का उपयोग करते हुए उसे नई भाषा और नए विषयों से जोड़ा । उनके यहाँ सामाजिक दुःख - दर्द व्यक्तिगत । अनुभूति बनकर शायरी में ढला है । इंसान के हाथों इंसान पे जो गुजरती है उसकी तल्ख सचाई और आने वाले कल के प्रति एक उम्मीद दोनों को भारतीय संस्कृति और लोकभाषा के प्रतीकों से जोड़कर फिराक ने अपनी शायरी का अनका महल खड़ा किया ।



 टॉप १० फ़िराक़ गोरखपुरी की मशहूर शायरी Famous Shayari of Firak Gorakhpuri  /इमेज के साथ   रघुपति सहाय फिराक शायरी



तेरे आने की क्या उमीद मगर कैसे कह दें कि इंतिज़ार नहीं फ़िराक़ गोरखपुरी

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

अब आ गये हैं आप तो आता नहीं है याद वर्ना कुछ हमको आपसे कहना ज़रूर था फ़िराक़ गोरखपुरी

इक उम्र कट गई है ।तिरे इंतिज़ार में ऐसे भी हैं कि कट न सकी जिन से एक रात फ़िराक़ गोरखपुरी

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

एक मुद्दत से तिरी याद भी आई न हमें और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं फ़िराक़ गोरखपुरी

तुम मुख़ातिब भी हो , क़रीब भी हो तुमको देखें कि तुम से बात करें ।फ़िराक़ गोरखपुरी

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart


बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं ।तुझे ऐ ज़िन्दगी हम दूर से पहचान लेते हैं .फ़िराक़ गोरखपुरी

ग़रज़ कि काट दिए जिंदगी के दिन ऐ दोस्त वो तेरी याद में हों या तुझे भुलाने में फ़िराक़ गोरखपुरी

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart


बद - गुम हो के मिल ऐ दोस्त जो मिलना है तुझे ये झिझकते हुए मिलना कोई मिलना भी नहीं फ़िराक़ गोरखपुरी


मैं हूँ दिल है तन्हाई है ।तुम भी होते अच्छा होता फ़िराक़ गोरखपुरी

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

हो जिन्हें शक , वो करें और खुदाओं की तलाश हम तो इन्सान को दुनिया का खुदा कहते हैं।फ़िराक़ गोरखपुरी



फ़िराक़ गोरखपुरी की सबसे मशहूर ग़ज़ल जिसकी नाम है

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

समझता हूँ कि तू मुझ से जुदा है फ़िराक़ गोरखपुरी



समझता हूँ कि तू मुझ से जुदा है
शब-ए-फ़ुर्क़त मुझे क्या हो गया है


तिरा ग़म क्या है बस ये जानता हूँ
कि मेरी ज़िंदगी मुझ से ख़फ़ा है


कभी ख़ुश कर गई मुझ को तिरी याद
कभी आँखों में आँसू आ गया है


हिजाबों को समझ बैठा मैं जल्वा
निगाहों को बड़ा धोका हुआ है


बहुत दूर अब है दिल से याद तेरी
मोहब्बत का ज़माना आ रहा है


न जी ख़ुश कर सका तेरा करम भी
मोहब्बत को बड़ा धोका रहा है

कभी तड़पा गया है दिल तिरा ग़म
कभी दिल को सहारा दे गया है

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart


शिकायत तेरी दिल से करते करते
अचानक प्यार तुझ पर आ गया है


जिसे चौंका के तू ने फेर ली आँख
वो तेरा दर्द अब तक जागता है


जहाँ है मौजज़न रंगीनी-ए-हुस्न
वहीं दिल का कँवल लहरा रहा है


गुलाबी होती जाती हैं फ़ज़ाएँ
कोई इस रंग से शरमा रहा है


मोहब्बत तुझ से थी क़ब्ल-अज़-मोहब्बत
कुछ ऐसा याद मुझ को आ रहा है

जुदा आग़ाज़ से अंजाम से दूर
मोहब्बत इक मुसलसल माजरा है


ख़ुदा-हाफ़िज़ मगर अब ज़िंदगी में
फ़क़त अपना सहारा रह गया है

मोहब्बत में 'फ़िराक़' इतना न ग़म कर
ज़माने में यही होता रहा है  

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ये टॉप १० फ़िराक़ गोरखपुरी की मशहूर शायरी Famous Shayari of Firak Gorakhpuri आपको जरूर अच्छा लगा होगा!


Please अपने comments के through बताएं कि टॉप १० फ़िराक़ गोरखपुरी की मशहूर शायरी Famous Shayari of Firak Gorakhpuri आपको कैसा लगा.


दोस्तों! आप इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले. और Facebook, पर भी ज़रूर से ज़रूर Share और Like करे. धन्यवाद ।

Post a Comment

और नया पुराने