टॉप १० दोस्ती शायरी dost Shayari in Hindi/इमेज के साथ दोस्त शायरी



47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

यहां पोस्ट दोस्ती शायरी पर है । हमारे ज़िंदगी में एक दोस्त के लिए बहुत महत्व पूर्ण स्थान है। दोस्त के साथ खून का रिश्ता न होते हुए भी बहुत अहम होता है। दोस्त हमेशा चाहे बुरा वक्तव हो या खुशी का वह हमारा साथ रहता है। इसी प्रकार से हमने अपने लिए दोस्ती शायरी dost Shayari ,शानदार दोस्ती शायरी,अटूट दोस्ती शायरी,दोस्ती शायरी दो लाइन, दोस्ती शायरी हिन्दी मे जैसे शायरी लिखी है। दोस्ती पर एक मशहूर कविता:-

कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं....हरिवंशराय बच्चन


47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

मै यादों का
किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत
याद आते हैं
मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं
अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से
मै देर रात तक जागूँ तो ,
कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं
कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं
सबकी जिंदगी बदल गयी,
एक नए सिरे में ढल गयी,
किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही
सारे यार गुम हो गये हैं
"तू" से "तुम" और "आप" हो गये है
मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं
धीरे धीरे उम्र कट जाती है
जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है
और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है
किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते,
फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते
जी लो इन पलों को हस के दोस्त,
फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते
(हरिवंशराय बच्चन)



47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

टॉप १० दोस्ती शायरी dost Shayari in Hindi/इमेज के साथ दोस्त शायरी


ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोडेंगे

राहुलदेव बर्मन


47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया

साहिर लुधियानवी


47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से

हफ़ीज़ होशियारपुरी

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart


वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का
जो पिछली रात से याद आ रहा है

नासिर काजमी

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart


ये सिखाया है दोस्ती ने हमें
दोस्त बन कर कभी वफ़ा न करो

सुदर्शन फ़ाख़िर

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart


लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है

अज्ञात

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart


आ कि तुझ बिन इस तरह ऐ दोस्त घबराता हूँ मैं
जैसे हर शय में किसी शय की कमी पाता हूँ मैं

जिगर मुरादाबादी

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart


ऐश के यार तो अग़्यार(अजनबी)भी बन जाते हैं
दोस्त वो हैं जो बुरे वक़्त में काम आते हैं

अज्ञात

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart


बहुत छोटे हैं मुझ से मेरे दुश्मन
जो मेरा दोस्त है मुझ से बड़ा है

अतहर नफ़ीस

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ये    टॉप १० दोस्ती शायरी dost Shayari in Hindi/इमेज के साथ दोस्त शायरी आपको जरूर अच्छा लगा होगा!


Please अपने comments के through बताएं कि टॉप १० दोस्ती शायरी dost Shayari in Hindi/इमेज के साथ दोस्त शायरी आपको कैसा लगा.


दोस्तों! आप इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ शेयर करना न भूले. और Facebook, Google + पर भी ज़रूर से ज़रूर Share और Like करे. धन्यवाद ।


Post a Comment

और नया पुराने