गुलज़ार की शायरी

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart
आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ए'तिबार किया
आप के बा'द हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
  •  
अपने माज़ी की जुस्तुजू में बहार
पीले पत्ते तलाश करती है
भरे हैं रात के रेज़े कुछ ऐसे आँखों में
उजाला हो तो हम आँखें झपकते रहते हैं

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart
चंद उम्मीदें निचोड़ी थीं तो आहें टपकीं
दिल को पिघलाएँ तो हो सकता है साँसें निकलें
देर से गूँजते हैं सन्नाटे
जैसे हम को पुकारता है कोई
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसाँ उतारता है कोई
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते
हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart
  •  
जब भी ये दिल उदास होता है
जाने कौन आस-पास होता है
जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ
उस ने सदियों की जुदाई दी है
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़
किसी की आँख में हम को भी इंतिज़ार दिखे
ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में
एक पुराना ख़त खोला अनजाने में
कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की

47% OFF OFFER

FITSY® Resistance Toning Tube + Door Anchor + Carry Pouch + Workout Chart

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने