अपने माज़ी की जुस्तुजू में बहार
पीले पत्ते तलाश करती है
चंद उम्मीदें निचोड़ी थीं तो आहें टपकीं
दिल को पिघलाएँ तो हो सकता है साँसें निकलें
देर से गूँजते हैं सन्नाटे
जैसे हम को पुकारता है कोई
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसाँ उतारता है कोई
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते
जब भी ये दिल उदास होता है
जाने कौन आस-पास होता है
जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ
उस ने सदियों की जुदाई दी है
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़
किसी की आँख में हम को भी इंतिज़ार दिखे
ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में
एक पुराना ख़त खोला अनजाने में
Man's Titanium Iron Bracelet - TITanium Art
जवाब देंहटाएंThis necklace has suunto 9 baro titanium a very good titanium touring quality in quality. dental implants This bracelet features a man's titanium iv chloride ring, a necklace for the main body and a necklace titanium body jewelry for the main
एक टिप्पणी भेजें